राफेल के नाम पर एयरफोर्स के 30 हजार करोड़ लूट कर अंबानी को दे दिए गए : राहुल

चित्तौड़गढ़, उदयपुर में कारोबारियों को संबोधित करने के बाद चित्तौड़गढ़ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा राफेल डील में एयरफोर्स के 30 हजार करोड़ रुपए लूट कर उद्योगपति अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए गए। राहुल गांधी ने कहा इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के किसी प्रधानमंत्री को चोर कहा। राहुल ने कहा राफेल सौदा पीएम मोदी ने बदला और अनिल अंबानी की जेब में 30,000 करोड़ रुपए डाल दिए। सीबीआई के निदेशक इसकी जांच करना चाहते थे, मोदी जी ने उन्हें आधी रात को हटा दिया।
राहुल ने कहा राजस्थान की जनता के दिल में दो ही सवाल हैं, पहला युवाओं को रोजगार दिलवाने का सवाल और दूसरा किसानों का सवाल है। हर युवा, माताएं और बहनें यही सवाल पूछ रही हैं कि देश की अगली पीढ़ी को रोजगार मिलेगा या नहीं? युवाओं का, किसानों का नरेन्द्र मोदी जी और वसुंधरा जी पर से भरोसा टूट गया है। किसान की समस्या युवाओं के रोजगार से भी जुड़ी हैं।
राजस्थान समेत पूरे भारत के किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है। किसान कहते हैं कि खेती के बल पर बिना मदद के जिंदा रहना मुश्किल है। सन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार और किसानों की खूब बात की। सन 2018 के उनके भाषणों में न तो रोजगार है, न ही भ्रष्टाचार है और न ही किसान है। इन पांच सालों में देश का बहुत नुकसान हुआ है। मोदी सरकार और वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में लोगों को कुछ नहीं मिला। लेकिन कारोबारियों को खूब मिला। मोदी सरकार ने 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपए माफ किया।
राहुल ने कहा मैं मोदी जी से मिला और उनसे कहा कि देश के किसानों का थोड़ा सा कर्जा माफ कीजिए। इस पर मोदी जी ने मुझे घूर के देखा कि ये कौन आ गया जो मेरे ऑफिस में किसानों की बात कर रहा है। राजस्थान में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी, 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। राहुल ने कहा कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री आपको ‘मन की बात’ नहीं बताएगा, बल्कि आपके मन की बात सुनकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार ने भारत के लोगों के पैसे लेकर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या को दे दिया।

सर्जिकल स्ट्राइक सेना की थी योजना, पीएम मोदी ने इससे साधे सियासी हित : राहुल
उदयपुर, उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक रूप दे दिया है, जबकि यह फैसला भारतीय सेना का था। यही नहीं, उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर एक नया दावा पेश किया है। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदुत्व को लेकर भी सवाल किया।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हिंदुत्व को लेकर सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? वह ज्ञान हर किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है। प्रत्येक जीवित चीज के पास ज्ञान है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदुत्व की बुनियाद के बारे में नहीं जानते। वह किस प्रकार के हिंदू हैं। उदयपुर में राहुल गांधी ने कहा कि असल में नरेंद्र मोदी ने आर्मी के अधिकार क्षेत्र में दखल देते हुए उसे अपनी सर्जिकल स्ट्राइक का रूप दे दिया। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक रूप दिया जबकि यह मिलिटरी का निर्णय था। राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक की तरह मनमोहन सिंह ने तीन बार ऐसा किया? जब आर्मी मनमोहन सिंह के पास आई और कहा पाकिस्तान जो कर रहा है, ऐसे में हमें बदला लेने की जरूरत है, तो उन्होंने कहा कि हमें इसे अपने उद्देश्यों के लिए गुप्त रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि उरी में सेना के ठिकाने पर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन में आतंकियों के सात ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए थे। सेना की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे, जो भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *