नोटबंदी ने ब्लैकमनी व्हाइट कर दी-चिदंबरम

जयपुर,मनमोहन सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे आर्थिक मामलों के जानकार पी चिदम्बरम ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी ने देश के अर्थचक्र को चकनाचूर कर दिया अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो नोटबंदी में हुए तथाकथित घोटाले की जांच कराई जाएगी।
चिदंबरम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन दावों के साथ नोटबंदी की गई थी, उनका कुछ नहीं हुआ और सारी ब्लैक मनी व्हाइट हो गई। मोदी सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमणयम ने भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थ व्यवस्था को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। चिदंबरम ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो नोटबंदी घोटाले की जांच कराएंगे साथ ही जीएसटी में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने सैंकड़ों जाने लील ली। इसके अलावा लाखों छोटे उद्योग नोटबंदी और जीएसटी के चलते बंद हो गए। जिन लोक लुभावने वादे करके भाजपा ने जनता के वोट लेकर सरकार बनाई थी उन सब वादों को अब मोदी सरकार जुमले बता रही है। पूर्व वित्त मंत्री ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की वसुंधरा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब विकास दर 8.1 प्रतिशत थी जब राज्य में 2013 में भाजपा की सरकार बनी तब से अब तक विकास दर 7.2 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महिला साक्षरता दर 56.7 और लिंगानुपात दर 887 है। प्रदेश में केवल 54.8 प्रतिशत बच्चों का ही पूरी तरह टीकाकरण हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *