गिन्नी के पापा ने बड़े प्यार से बोला ‘शट अप’: कपिल

मुंबई,मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भले ही अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ से रिलेशनशिप को लोगों से छिपाकर रखा, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे वह गिन्नी से मिले थे और कैसे प्रपोज किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल ने जब गिन्नी से शादी का प्रपोजल उनके पिता को भेजा था, तो रिजेक्ट कर दिया गया था? कपिल ने हाल ही में इसका खुलासा किया। कपिल ने कहा, ‘जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का रिश्ता लेकर गिन्नी की फैमिली के पास गईं, लेकिन वह रिजेक्ट कर दिया गया। इनके (गिन्नी) पापाजी ने बड़े प्यार से बोला, ‘शट अप’ इसके बाद मैं अपने काम में बिजी हो गया, जबकि गिन्नी अपनी एमबीए की पढ़ाई में मशगूल हो गईं। मुझे लगता है कि शादी के ऑफर्स को नज़रअंदाज़ करने के लिए ही गिन्नी पढ़ाई करती रहीं। ‘उस वक्त मैं मुंबई में रहता था और मेरी लाइफ में काफी कुछ चल रहा था। फिर मैंने महसूस किया कि मेरी लाइफ में इतना कुछ हुआ है, इतना सब बदला है, लेकिन इसने मुझे कभी डिस्टर्ब नहीं किया। इतना पेशेंस किसी में नहीं देखा मैंने। जब यह सब गड़बड़ चल रही थी, तभी मैंने गिन्नी से शादी का फैसला किया। शादी का फैसला मेरा था क्योंकि गिन्नी तो पढ़ाई ही किए जा रही थी। फिर 24 दिसंबर 2016 को मैंने गिन्नी को फोन किया और कहा कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं। मेरी मां उसे बहुत पसंद करती है।’ वहीं कपिल के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए गिन्नी ने कहा, ‘कपिल एक ऐसे इंसान हैं जो बेहद परवाह करते हैं। उनके जैसा कोई नहीं है और न ही मैं उनसे बेहतर कोई और ढूंढ सकती हूं। वह पूरी तरह से पारिवारिक इंसान हैं। अगर वह अपनी मां और बहन से इतना ज़्यादा प्यार करते हैं तो ज़ाहिर है कि वह अपने पार्टनर से भी प्यार करेंगे। दर्शकों के लिए वह एक स्टार हैं लेकिन मेरे लिए नहीं। वह अभी भी उतने ही विनम्र हैं, जितने वे सालों पहले थे।’ यहां बता दें कि अपने प्यार यानी गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपिल 12 दिसंबर को गिन्नी के साथ शादी के सात फेरे लेंगे और उन्होंने अपना वेडिंग कार्ड भी आफिशली फैंस के साथ शेयर किया। गिन्नी कपिल की कॉलेज के दिनों की दोस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *