भोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 141 भोजपुर के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा द्वारा कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे 10-10 वोट डाले। वहीं दूसरी शिकायत में भाजपा प्रत्याशी के भाईयों द्वारा अवैध एवं अनुचित रूप से शराब, पैसा, खाद सामग्री के वितरण कने एवं पुलिस अधकारी सतलापुर द्वारा दिये गये संरक्षण पर रोक लगाये जाने की शिकायत की है। धनोपिया ने शिकायत में लिखा है। कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रेषित शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा एक-एक कार्यकर्ता दस-दस वोट डाले तब क्षेत्र में करीब 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता हैं वह और इस प्रकार वे एक लाख वोट डालें। इस संबंध में वीडियो रिकाॅर्डिंग की सीडी भी चुनाव आयोग को प्रेषित की गई है।
धनोपिया ने चुनाव आयोग को प्रेषित दूसरी शिकायत मंे कहा है कि औबेदुल्लागंज में भरत पटवा, बाडी में बसंत पटवा, महेन्द्र पटवा, अजीत जैन संजय, सुल्तानपुर में संजय साहू द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पटवा के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है। वहां शराब, पैसा एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। वहीं सतलापुर में पुलिस अधिकारी श्री पीयुष चाल्र्स द्वारा भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संरक्षण देकर अनुचित गतिविधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। धनोपिया ने भोजपुर विधानसभा में संचालित गतिविधियों पर रोक लगाये जाने की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। पुलिस अधिकारी पीयुष चाल्र्स को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग भी शिकायत में की गई है।