जबलपुर,पश्चिम विधानसभा के अनेक भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं तथा कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भानोत के समर्थन में प्रचार करेंगे। सांसद विवेक कृष्ण तन्खा की मौजूदगी में सोमवार को पश्चिम क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आशीष साहू, प्रवीण मल्होत्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मौके पर नगराध्यक्ष दिनेश यादव एवं विधायक तरुण भानोत सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद श्री तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मैंने अब तक लगभग ५० विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है सब जगह परिवर्तन की लहर चल रही है जिसका फायदा कांग्रेस को मिल रहा है। श्री तंखा ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन, अहंकार और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो गई है। कांग्रेस के लिये सुखद यह है कि सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर काम कर रहे हैं जिसकी वजह से कांग्रेस प्रत्याशी बहुत अच्छी स्थिति में हैं।