पुणे,क्रोएशिया के मारिन सिलिच और फ्रांस के सिमोन जाइल्स 31 दिसंबर से यहां होने वाले टाटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में भाग लेंगे। गत विजेता सिमोन ने टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था। यह टूर्नामेंट 31 दिसंबर से खेला जाएगा और इसका फाइनल पांच जनवरी को खेला जाएगा।
सिलिच और जाइल्स के अलावा विश्व रैकिंग में शीर्ष-50 में शामिल पांच अन्य खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इसमें विश्व के नंबर-6 दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, विश्व के नंबर-25 दक्षिण कोरिया के हेयोन और विश्व के नंबर-45 ट्यूनीशिया के मलेक जाजीरी भी शामिल हैं। इसमें सिमोन को एक बार फिर एंडरसन, सिलिच और हेयोन से कड़ी टक्कर मिल सकती है। सिमोन ने पिछली बार सेमीफाइनल में सिलिच और फाइनल में एंडरसन को हराया था।
सिलिच के हमवतन इवो कार्लोविच भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा स्पेन के रॉबर्टो कार्बेल्स बीएना, जौमे मुनर, पेब्दो एंडुजर और मार्सेल ग्रेनोलर्स भी टूर्नामेंट में उतरेंगे। टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, दक्षिण कोरिया, क्रोएशिया, बेलारूस, रूस, लातविया, पोलैंड, उज्बेकिस्तान, बेल्जियम, ट्यूनीशिया, अमेरिका, फ्रांस और चेक गणराज्य के खिलाड़ी भाग लेंगे।
टाटा ओपन भारत में होने वाला एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेते हैं। पहले यह टूर्नामेंट चेन्नई ओपन के नाम से चेन्नई में होता था।