मुंबई,अब यह तो सच ही है कि कोई लड़की आपको खूबसूरत कहे तो आप खुश होंगे ही, लेकिन यहां बात कुछ अलग है। दरअसल बॉलीवुड हीरो सैफ अली खान कहते हैं कि उन्हें तब बहुत खुशी होती है, जब उनकी पत्नी करीना कपूर खान उन्हें खूबसूरत कहती हैं। मतलब यहां कोई लड़की की बात नहीं हो रही बल्कि खुद अपनी पत्नी की बात सैफ कर रहे हैं, फिर तो वाकई ऐसा कम ही होता है। सैफ मीडिया से बात कर रहे थे तब चित्रांगदा सिंह, अब्बास-मस्तान, नुसरत भरुचा, रोहन मेहरा, निखिल आडवाणी, गौरव के. चावला, मिलाप झवेरी और आनंद पंडित भी मौजूद थे। आपको याद दिला दें कि हाल ही में करीना कपूर ने सैफ और उनकी बेटी सारा अली को ‘ब्यूटी और ब्रेन्स’ का डेडली कॉम्बिनेशन कहकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। संभवत: सैफ अली ने इसी की प्रतिक्रिया स्वरुप यह बात कही होगी, क्योंकि सवाल तो यही किए जाते हैं कि आखिर जब करीना ऐसा कह रही हैं तो आपका क्या कहना है? फिल्म ‘बाजार’ की सफलता को लेकर सैफ कहते दिखे कि ‘मैं तब बेहद खुश हुआ कि आनंद जी (फिलम निर्माता) ने मुझे फोन कर कहा कि वो टीम के साथ छोटा-सा जश्न मनाना चाहते हैं।’ यहां आपको यह भी बतला दें कि सैफ की पत्नी करीना खान अब रेडियो जॉकी बनने जा रही हैं, जिसे लेकर भी वो काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।