झुठेलों की सरकार है कांग्रेस -शिवराज

सतना/सीधी/रीवा, शिवराज ने आज बघेलखण्ड की चुनावी सभाओं में कहा कि कांग्रेस पार्टी झुठेलों की सरकार है, जो हर चुनाव में झूठे वादे करती है। वह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मध्यप्रदेश में आकर जनता से कर्ज माफी के वादे कर रहे हैं, लेकिन इन परदेशियों के भरोसे में बिल्कुल भी मत रहना। ये वादा करके कब विदेश भाग जाएंगे पता भी नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सतना जिले की विधानसभा अमरपाटन में पार्टी प्रत्याशी राम खेलावन पटेल, सीधी जिले की विधानसभा चुरहट के रामपुर नैकिन में पार्टी प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी और रीवा जिले की विधानसभा त्यौंथर में श्यामलाल द्विवेदी के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस क्या जाने कैसे होता है विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 54 साल तक राज किया, लेकिन इन्होंने मध्यप्रदेश का पूरी तरह से विनाश करके रख दिया। विकास का काम भाजपा की सरकार ने और शिवराज सिंह चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या जाने विकास करना, इनको तो भाजपा से सीखना चाहिए कि कैसे विकास किया जाता है, किस तरह से सरकार चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को न पानी मिलता था, न बिजली मिलती थी और न ही समय पर खाद-बीज मिलता था। भाजपा की सरकार ने बाणसागर बांध का निर्माण कराकर सतना और सीधी के किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था की है। इस बांध से यहां की लाखों एकड़ जमीन में सिंचाई हो रही है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को खाद, बीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *