मुंबई ,इटली में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी सिंधी रीति रिवाजों से भी संपन्न हुई। दरअसल इससे पहले 14 तारीख को यही शादी कोंकणी रीति रिवाज से हुई थी। शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से इसलिए हुई है क्योंकि रणवीर सिंधी हैं जबकि दीपिका कोंकणी रीति रिवाज के मानने वाले परिवार से हैं। बहरहाल इन कलाकारों के फैंस को उस समय मायूसी हाथ लगी जबकि इटली में हो रही शादी की एक भी तस्वीर उन्हें देखने को नहीं मिली। ज्यादातर लोगों का कहना था कि एक तरफ दीपिका और रणवीर ने शादी की डेट सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शादी कार्ड ही पोस्ट कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ इटली में शादी करते हुए उन्होंने कोई तस्वीर साझा नहीं की। बहरहाल दुल्हे बने रणवीर का स्वागत दीपिका पादुकोण के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने खास अंदाज में किया। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ये जादुई हफ्ता पूरी तरह प्यार से सराबोर रहा। दो प्यारे और दयालु लोगों की परियों जैसी कहानियां।’ इसके आगे वो लिखते हैं कि ‘परिवार में स्वागत है, तुम मुझे एक फिल्मिस्ट कहते हो लेकिन मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं।’ वहीं दूसरी तरफ चचेरे भाई ने अपनी बहन दीपिका के लिए भी कुछ खास लिखा। उन्होंने लिखा, ‘दीपिका तुम्हें इतना खुश पहले कभी नहीं देखा।’ बहरहाल दोनों की शादी एक अलग अंदाज में संपन्न होते हुए देखना सभी फैंस की तमन्ना थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। इस पर उनके चाहने वाले कह रहे हैं कि नया नवेला जोड़ा इटली से लौटकर भी कुछ खास अंदाज में हम सब को खुश कर सकता है, इसलिए उम्मीद रखें अभी शादी का माहौल उनके लौटने तक बना रहने वाला है।