मुंबई,बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और किंग खान शाहरुख के बीच दुश्मनी के किस्से तो मीडिया ने बहुत प्रचारित और प्रसारित किए, लेकिन जैसे ही दोनों लोकप्रिय हीरो छोटे पर्दे पर साथ-साथ नजर आए तो अब खबर चला दी गई कि जल्द ही फिल्म में यह जोड़ी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। दरअसल खबर यह है कि सलमान और शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक बार फिर साथ लाने का शानदार काम डायरेक्टर संजय लीला भंसाली करने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख कहते देखे जाते हैं कि इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए और इंतजार करने की आवश्यकता है। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान किंग खान ने कहा था कि ‘इस समय वे सिर्फ एक ही फिल्म के प्रति समर्पित हैं, जो कि राकेश शर्मा की बायोपिक है, जिसका नाम सेल्यूट हो सकता है।’ बकौल शाहरुख ‘भंसाली महान डायरेक्टर हैं और उनके पास बहुत कहानियां हैं। सलमान और मुझे दोनों को भंसाली प्यार करते हैं। उन्होंने हमें अपनी बहुत सारी कहानियों के बारे में बताया है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है।’ बहरहाल शाहरुख के इस बयान के बाद यह कहना कि दोनों बहुत जल्द बड़े पर्दे पर साथ-साथ दिखने वाले हैं गलत होगा, लेकिन फैंस को तो उम्मीद है कि यह जोड़ी रजत पर्दे पर बहुत जल्द देखने को मिलेगी, बस इंतजार है तो एक अच्छी कहानी का, जो जल्द ही मिल ही जाएगी। जहां तक शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ का सवाल है तो यह अगले माह 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।