जयपुर, टिकट बंटते ही अब राजस्थान में चुनावी रंग दिखाना शुरु हो गया है। टिकट पाकर खुशी से झूमते हुए प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं। इन दिनों जयपुर में जिला कलेक्टर में नामांकन दाखिल करने के लिए आए प्रत्याशियों का अजीब नजारा देखने को मिला रहा है, कोई हाथी पर आया तो कोई घोड़ा पर आया तो कोई ऊंट पर नामाकंन दाखिल करने आ रहा है। शुक्रवार को आमेर से विधायक नवीन पिलानिया हाथी लेकर नामांकन के लिए पहंचे। वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी यानी राजपा से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। मगर राजपा का बीजेपी में विलय हो गया तो अब यह हाथी पर सवार होकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर आमेर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन भरने के लिए वह जयपुर कलेक्टर में हाथी लेकर पहुंचे। इसी तरह से जयपुर के विद्याधर नगर से भारतीय जन्तांत्रिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शंकरलाल भी ढोल नगाड़े के साथ घोड़े पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचे। फूल मालाओं से लदे हुए घोड़े पर चल रहे थे जैसे किसी बारात में आए हों। नामांकन दाखिल करते समय अलग दिखने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के अनूठे तरीके अपनाते हैं। वहीं झोटवाड़ा से आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जुगल किशोर शर्मा तो ऊंट की गाड़ी पर ही सवार हो गए। एक हाथ में झाड़ू लिए ऊंट गाड़ी पर बैठे जुगल किशोर शर्मा जयपुर के कलेक्टर दफ्तर में अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचे।