भोपाल, नवभारत पत्र समूह के प्रधान संपादक एवं पूर्व सांसद प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी की पार्थिव देह आज शाम पंचतत्व में विलीन हो गई। उनका अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर शोकमय वातावरण में किया गया,मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र संदीप माहेश्वरी ने दी। प्रफुल्ल जी की अंतिम यात्रा में उनके अनुज विनोद माहेश्वरी, पुत्र संजीव माहेश्वरी एवं सुमीत माहेश्वरी सहित सभी परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक एवं पत्रकारिता क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ जनों ने उन्हें अंतिम विदा दी। उनकी याद में भदभदा विश्राम घाट पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब कल शनिवार को अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब में उनकी याद में संध्या 4 बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया है। जैसा की पता है प्रफुल्लजी जी का गुरुवार की देर रात हृदयाघात से दुखद निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास ई-3/22 अरेरा कॉलोनी भोपाल से शाम 4 बजे भदभदा विश्राम घाट के लिए रवाना हुई थी जहाँ शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भोपाल सांसद आलोक संजर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया, अशोक जैन भाभा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश शर्मा गुट्टू भैया, शैलेन्द्र प्रधान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, हनुत श्री(मन्न्त बाबा), पूर्व आईपीएस स्वराजपुरी, वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर तथा नवभारत के वरिष्ठ समूह संपादक एल एन शीतल और समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी उपस्थित रहे।