इन्दौर, भारतीय जनता पार्टी की सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने आज इंदौर में संभागीय मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से कहा कि राम मंदिर बने यह भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है और इसके लिए वो पूर्ण रूप से समर्पित है, हम उसे राजनीति से अलग रखना चाहते लेकिन अनावश्यक सवालों के जरिए इसे विवाद का विषय बनाया जाता है मामला सुप्रीम कोर्ट में है बहस लगातार चल रही है लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट 4 दिसंबर की तारीख देती है और राम मंदिर को जनवरी की तारीख दी जा रही है जबकि इस मुद्दे से 70% जनता प्रभावित है कोर्ट को इस मुद्दे पर जल्दी सुनवाई करनी चाहिए ताकि मुद्दा हल हो।
राफेल के रेट और मंदिर के डेट पर मीनाक्षी लेखी का कहना था कि कोर्ट में मामला लंबित है और हिंदुस्तान का सबसे पुराना केस है तो इसकी डेट में नहीं बता सकती और रामचंद्रजी ही तय करेंगे “जब चाहेंगे राम तो बनेगा मंदिर”। राफेल के रेट पर उनका कहना था कि यह बात सामने आ चुकी है कि इसका रेट यूपीए के समय से 9% कम है मीनाक्षी लेखी के बजाय जफर इस्लाम ने राफेल सौदे को और अधिक “क्लियर” करते हुए कहा इसके रेट को लेकर कांग्रेस की समझदारी पर हंसी आएगी सादे जहाज की कीमत उनके समय जो तय की गई थी उस से 9% कम होकर उसने नई टेक्नोलॉजी नई मिसाइल सिस्टम पर भी नेगोशिएट कर उस वक्त के मुकाबले 20% कम ही है, कांग्रेसी चाहती है कि उसका ब्रेकअप बताया जाए ताकि पाकिस्तान में बैठे लोगों को “वेपन डिटेल” पता लग जाए कौन सी मिसाइल बनाई गई, लगाई गई, उसकी क्या रेंज है, चाइना को पता चल जाए यह कांग्रेस पार्टी चाहती है राहुल गांधी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं कांग्रेस की यही डिमांड है कि राफेल का ब्रेकअप दिया जाए ताकि दुश्मनों को पता चल जाए।