ग्वालियर,प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने शुक्रवार को मेला मैदान में आयोजित एक महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजमाता से लोकमाता बनी कै.विजयाराजे सिंधिया को कांग्रेस ने आपातकाल के समय 19 महीने जेल में डालकर प्रताड़नाएं दी थी, मैं यहां कांग्रेस का झंडा उठा रहे कांग्रेस नेता से पूछना चाहूंगा कि उनकी दादी को जेल में रखकर क्यों प्रताड़नाएं दी गई।ऐसा उनका क्या गुनाह था, इसका जवाब दें?इसी के साथ उन्होंने तंज कसा कि प्रदेश में कांग्रेस नेता आठ भाषाएं बोल रहे हैं, छिंदवाड़ा में अलग और ग्वालियर में अलग।लेकिन उनमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की हिम्मत नहीं है।
मेला मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था। 30 मिनट के भाषण में श्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के कांग्रेस नेता निशाने पर रहे।उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ को देख अपने भाषणों की शुरूआत एक चुटकी लेते हुए की। वे बोले कि ग्वालियर ने कांग्रेस को दिन में ही तारे दिखा दिए।उन्होंने कहा कि आप बुरा न माने तो एक बात कहूं,फिर वह बोले कि मैं जब वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार की हैसियत से भाषण देने ग्वालियर आया था,तब इससे आधे भी लोग नहीं आए थे।लेकिन इतनी बड़ी तादाद देखकर दिल्ली के पंडितों को भी पता लग गया होगा कि हवा का रुख किस तरफ है।
श्री मोदी ने अपने भाषणों में सर्वप्रथम राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए कहा कि वह एक विरासत छोड़कर गई हैं,वह त्याग की प्रतिमूर्ति थींं और राजमाता से लोकमाता बनने का एक सफर तय किया।उनके अभूतपूर्व त्याग और तपस्या को नमन करता हूं।इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर की भूमि को त्याग,तपस्या और शौर्य की भूमि बताया। साथ ही अटलजी एवं कुशाभाऊ ठाकरे का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 में जब एकता यात्रा लेकर शिवपुरी में आया था तो रात के 2 बजे मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया, देखा तो सामने राजमाता सिंधिया एक ट्रे में दूध के गिलास लिए खड़ी थीं,रात 2:30 बजे उन्होंने न सिर्फ मुझे दूध दिया, बल्कि जितने कार्यकर्ता उस यात्रा में आए थे,उन सबको दूध पिलाया।उनकी जन्मशती पर यहां आना सौभाग्य की बात है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ग्वालियर की लोकमाता को ग्वालियर में कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में रखा, मैं उनके पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस का झंडा बुलंद कर रहे कांग्रेस नेता बताएं कि उनकी दादी को जेल में यातनाएं क्यों दी गई। उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया था।कांग्रेस को इस महापाप का जवाब देना होगा। श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा आठ जगह आठ भाषाएं बोली जा रही है।वे यह नहीं नहीं बता पा रहे कि मुख्यमंत्री का चेहरा किसका होगा।छिंदवाड़ा और ग्वालियर में उनकी भाषाएं अलग हैं,उनमें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने की हिम्मत ही नहीं है।