भोपाल, मध्यप्रदेश की चुनावी चौपाल में कल रंग भरने मोदी और राहुल दोनों आ रहे हैं,अब चुनाव का शोरगुल पूरे शबाब पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल शहडोल पहुंच रहे हैं। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बड़वानी, शाजापुर और बडऩगर में सभा की। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सीहोर में सभा करने पहुंचीं। शाह अब चुनाव संपन्न कराने के बाद ही मप्र छोड़ेंगे। वहीं, बसपा प्रमुख मायावती 20 नवबंर से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगी।
यहां होंगी सभाएं : 16 को टीकमगढ़, सागर और दमोह, 18 को सतना, सिंगरौली, उमरिया, चुरहट, देवतालाब, 19 को मैहर, नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव, भोपाल उत्तर और नरेला, 23 को लखनादौन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिहोरा, अशोकनगर, करैरा, भिंड, मुरैना, 26 को नीमच, रतलाम, कुक्षी, सांवेर।
शाह का गेम प्लान
12 दिनों मप्र में रहेंगे शाह
26 नवंबर तक प्रदेश में रहेंगे
7 दिन जमीनी प्रचार करेंगे
5 दिन राजनीतिक व्यूह रचना बनाएंगे
प्रदेश के हर संभाग में जाएंगे
एक सभा से 20 सीटें जीतेंगे मोदी
मोदी शुक्रवार से हर दूसरे दिन प्रदेश में सभाएं करेंगे। पहले दिन वे शहडोल में रहेंगे। भाजपा की रणनीति है कि मोदी एक सभा के माध्यम से करीब 20 सीटें साधें।
मोदी का प्लान
16 नवंबर ग्वालियर, शहडोल
18 नवंबर छिंदवाड़ा, सांवेर (इंदौर)
20 नवंबर झाबुआ, रीवा
23 नवंबर मंदसौर, छतरपुर
25 नवंबर विदिशा, जबलपुर
राहुल भी पीछे नहीं : आज शहडोल, सिवनी में
शुक्रवार से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रदेश में प्रचार शुरू कर रहे हैं। पहले दिन वेे शहडोल की देवरी में पहुंचेंगे। इसके बाद वे सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोडिय़ा की चुनावी सभा में शामिल होंगे और साढ़े तीन बजे मंडला में संजीव उइके की सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम साढ़े पांच बजे शहडोल में रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री के बेटे का हुआ विरोध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उनकी पत्नी साधना सिंह के विरोध झेलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बेटे कार्तिकेय को विरोध झेलना पड़ा। पिता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैर मौजूदगी में जनसंपर्क करने गए कार्तिकेय को ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क और पानी की समस्या को लेकर घेर लिया। पार्टी समर्थकों ने इस दौरान ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। जिससे कार्यकर्ता और ग्रामीण आमने-सामने भी हो गए थे।
कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
विकास तुम कहां हो…हरे-नारंगी रंग की बनियान पहने है
कमलनाथ ने एक ट्वीट कर मोदी व शिवराज सरकार पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया- गुमशुदा विकास तुम जहां भी हो लौट आओ। विकास की उम्र 15 साल है, उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। वो दुबला-पतला और बीमारियों से ग्रस्त है। वो कुपोषण का शिकार है, बदन पर फटी हुई हरी और नारंगी रंग की बनियान है और पैरों में काले रंग के कैंसरयुक्त जूते पहन रखे हैं। कांग्रेस के राज में तुम्हें दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम तुम्हें हर हाल में वापस बुला लाएंगे।
बाहुबली के अवतार में कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे बाहुबली के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को आधार बनाया गया है और सरकार पर हमला बोला गया है।