BJP सरकार में महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बन रही

रायपुर,केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज छत्तीसगढ़ में सरायपाली, सारंगढ़, प्रतापपुर, कोटा विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। राजनाथ सिंह ने दोपहर में सारंगढ़ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी केराबाई मनहर के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की डॉ. रमन सरकार एवं केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहल के चलते महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बन रही है, साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से मातृशक्ति की समाज में, परिवार में भूमिका को प्रमुख मानते हुए विभिन्न दस्तावेज में महिलाओं को पात्रता देकर उनका मान बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ेगी तो विकास गढ़ेगी मूलमंत्र के साथ छत्तीसगढ़ की डाॅ. रमन सरकार ने बेटियों को स्कूल तक की शिक्षा के लिए काॅपी, किताब, गणवेश के साथ सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया अब उच्च शिक्षा के लिए प्रतिभाओं को स्कूटी देने जा रही है। बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा व रोजगार की दिशा में ध्यान देने वाली डाॅ. रमन सरकार अभिभावक की उस भूमिका में हैं, जिसके राज्य में महिलाए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि विकास के सर्वोच्च पैमाने पर खड़ी छत्तीसगढ़ की सरकार ने गांव, गरीब व किसानों के बेहतरी के सम्पूर्ण प्रयास किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *