भोपाल, मध्य प्रदेश काँग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमति शोभा ओझा जी ने आज यहाँ आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2018 को लगातार 3-4 ट्वीट किए जिसमे उन्होने कहा कि इन 4 वर्षों मे सिर्फ शौचालय ही नहीं बने, गाँव शहर ओडीएफ़ ही नहीं बने बल्कि 90 प्रतिशत से अधिक शौचालयों का नियमित उपयोग भी हो रहा है एक और अन्य ट्वीट मे उन्होने लिखा कि वे महात्मा गांधी जी के दिखाये मार्ग पर चलते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि अगर वे महात्मा गांधी जी के दिखाये मार्ग पर चलते हैं तो उन्होने फिर गांधी जी के सत्य के मार्ग का अनुसरण क्यों नहीं किया? क्यूँ वे सार्वजनिक रूप से देश को झूठ परोस रहे हैं कि 90 प्रतिशत से अधिक शौचालयों का नियमित उपयोग हो रहा है। प्रधानमंत्री जी जब शौचालय बने ही नहीं तो लोग उपयोग कैसे करेंगे? श्रीमती ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोदी जी से एक कदम आगे चल रहे हैं और उन्होने 2 अक्टूबर 2018 को समूचे प्रदेश को खुले मे शौच मुक्त घोषित कर दिया। और जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से करोड़ों रुपये के विज्ञापन देकर उस झूठ को सार्वजनिक रूप से प्रचारित और प्रसारित किया। उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश मे झूठो कि सरकार चल रही है और मोदी जी और शिवराज सिंह जी आपस मे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन सबसे बड़ा झूठा है।
श्रीमति ओझा ने कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को खुले मे शौच मुक्त करते हुए विज्ञापनों मे ये उल्लेख किया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 62 लाख 78 हज़ार 516 शौचालयों का निर्माण 30 सितम्बर 2018 तक पूर्ण कर सभी 50 हज़ार 228 ग्रामों को खुले मे शौच से मुक्त किया। श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि 90 प्रतिशत शौचालयों का लगातार उपयोग हो रहा हैं जबकि काँग्रेस पार्टी का सीधा आरोप है कि मध्यप्रदेश मे 90 प्रतिशत शौचालय बने ही नहीं और कई ग्रामों मे शत प्रतिशत लोग आज भी खुले मे शौच करने जाते हैं। श्रीमति ओझा ने कहा कि जो आंकड़े मध्य प्रदेश सरकार ने शौचालय निर्माण के दिये हैं उस आधार पर ज़मीन पर जब हमने पड़ताल कि तो पाया कि लगभग 90 प्रतिशत शौचालय बने ही नहीं है और उनमे कुछ बने हैं तो वे अधूरे हैं कहीं दरवाजे नहीं हैं तो कहीं शीट बस लगी है। इस तरह से मध्य प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान का मज़ाक बनाया है और आंकड़ों की गणना के बाद हमारा अनुमान है कि करीब 8 हज़ार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। श्रीमति ओझा ने कहा कि अधिकारियों, दलालों और सत्ता पक्ष के नेताओं ने गठजोड़ कर खुली लूट की है।
श्रीमति ओझा ने कहा कि प्रदेश काँग्रेस ने 100 प्रतिशत खुले मे शौच मुक्त का रिऐलिटि चेक करवाया तो जमीनी हकीकत सरकार द्वारा दिये गए आंकड़ों से कौसो दूर नज़र आई।