भोपाल,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी में होशंगाबाद, इटारसी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा पुनः भाजपा परिवार में शामिल हुए। गिरिजा शंकर शर्मा के साथ महेंद्र चौकसे, प्रमोद सोनी, अमीन राइन, देवेंद्र रुसिया, लोकेश तिवारी, राजेश अत्रे, महेंद्र यादव, संदीप तिवारी, रामू चौहान एवं संतोष उपाध्याय की घर वापसी हुई। डॉ सहस्त्रबुद्धे ने अंग वस्त्र पहनाकर श्री शर्मा एवं उनके समर्थकों का परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक, प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत विशेष रूप से उपस्थित थे।