पटना,मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास में लगे ऊंचे सीसीटीवी कैमरे के जरिए उनके सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है। आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार उनकी जासूसी कर आ रही है। गुरुवार को इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कई ट्वीट करते हुए एक तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि उनके सरकारी आवास से लगे मुख्यमंत्री आवास की दीवार के ऊपर आवास की सुरक्षा के लिए एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इस पर तेजस्वी का कहना है कि इतनी ऊंचाई पर लगाया सीसीटीवी कैमरा केवल उनके सरकारी आवास पर नजर रखने के लिए लगाया गया है। ट्वीट करते हो तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के तीन तरफ सड़क है, जबकि पूरब दिशा की तरफ उनका सरकारी आवास है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बाकी तीनों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ी, परंतु उनके घर की तरफ से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया ताकि वह अपने विरोधी पर निगरानी रख सकें। साथ ही तेजस्वी ने यह सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री आवास के पूरब दिशा में सुरक्षा के लिए स्थाई पोस्ट बना है तो सीसीटीवी कैमरे की क्या जरुरत। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह भी कहा कि अपने विरोधियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखने की यह ओछी हरकत काम नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, आप भी सुरक्षा ले सकते हैं। परंतु ऊंचाई पर कैमरा लगाना उनकी निजता का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि पटना सहित पूरे बिहार में अपराधिक घटना बढ़ती जा रही है, ऐसे में केवल विरोधियों की जासूसी एवं उनकी निजता का उल्लंघन करने में मुख्यमंत्री व्यस्त हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के सुरक्षा का कोई एहसास नहीं है।