हैदराबाद,तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया और पहले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अमीर किसान हैं उनके पास करीब 22 करोड़ की संपत्ति है। लेकिन करोड़पति होने के बावजूद राव के पास अपनी खुद की कोई कार नहीं है। हालांकि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह कार जरूर है। बता दें कि बुधवार को टीआरएस प्रमुख ने गजवेल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र के साथ भरे गए हलफनामे में राव ने खुद को किसान बताते हुए 91.5 लाख रुपये वार्षिक इनकम की जानकारी दी है। इसके साथ ही टीआरएस चीफ ने चुनाव आयोग को बताया है कि बेटे केटी रमाराव पर 84 लाख रुपये और बहू के.शैलिमा पर 24 लाख की उनकी देनदारी भी है। वर्ष 2014 में जब चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना से पहला चुनाव लड़ा था,उस सम भी अपने हलफनामे में उन्होंने कार नहीं होने का जिक्र किया था। सत्ता संभालने के बाद राव ने एक ज्योतिषी की सलाह पर अपने काफिले में शामिल 6 गाड़ियों में से तीन गाड़ियों का रंग भी काले से सफेद करवा दिया था। 2015 में उनकी सरकार ने सीएम के काफिले में करीब एक करोड़ की बुलेट प्रूफ चार गाड़ियां उनके काफिले में शामिल कीं।
वहीं 2014 में नामांकन पत्र भरते समय हलफनामे में राव ने खुद को बिजनसमैन और किसान दोनों बताया था। इस बार उन्होंने सिर्फ किसान बताया है। देश के कुछ चुनिंदा महत्वपूर्ण नेताओं में राव एक हैं, जो ना तो फेसबुक पर हैं और ना ही ट्विटर पर। राव के पास 2014 में करीब 37 एकड़ जमीन थी, जो अब बढ़कर 54 एकड़ हो गई है। 2014 में उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ थी। अब उनकी संपत्ति 22 करोड़ है। उनके पास कोई बैंक लोन नहीं है। हालांकि कुछ निजी कंपनियों और पार्टी के एक नेता से उन्होंने जरूर कुछ कर्ज लिए हैं। टीआरएस चीफ के पास करीब 2.4 लाख कीमत की सोने की जूलरी है जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 93 लाख की जूलरी है। केसीआर पर करीब 63 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।