कच्छ से लेकर कामरूप तक लोगों के दिलों में बसे हैं मोदी – शाह

बड़वानी,कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी फोबिया से ग्रसित हैं। इसीलिए वे हर बात में मोदी जी का नाम लेते हैं और हर जगह मोदी-मोदी करते रहते हैं। लेकिन इसमें आपका दोष नहीं है राहुल बाबा, कच्छ से कामरूप तक जाइये, मोदी जी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के बड़वानी में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री शाह ने सभा की शुरआत में आजादी की लड़ाई में आदिवासी लोकनायकों बड़वानी में जन्मे शहीद भीमा नायक तथा बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया। उन्होंने बड़वानी के पूर्व विधायक स्व. देवीसिंह पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं स्थानीय नेता मंच पर उपस्थित थे।
राहुल बताएं उन्होंने किया
श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा अपनी सभाओं में पूछते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में क्या किया ? वो कभी ये नहीं बताते कि आजादी के इतने सालों तक उनकी सरकारों ने कया क्या किया ? राहुल बाबा कभी ये नहीं बताते कि इन सालों में कांग्रेस की सरकारों ने कितना भ्रष्टाचार किया है। देश और प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बीमा योजना के माध्यम से गरीब जनता के स्वास्थ्य की सुविधाओं का ध्यान रखा है। उनकी आयुष्मान योजना विश्व में आदर्श स्वास्थ्य योजना के रूप में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि 13 वें वित्त आयोग ने एक 3 लाख 24 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश के विकास के लिए विकास के लिए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि 135 सरकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता गरीबों तक विकास पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *