भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि सब युवा मिलकर शिवराजसिंह सहित भाजपा नेताओं से पूछ रहे हैं कि हमारी नौकरियां कहां गयीं? कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने ऐसे ऐसे कारनामें किये हैं कि बेरोजगारी कई गुना बढ़ गयी है। पांव-पांव वाले भैय्या शिवराजसिंह के कांव-कांव कर झूठ बोलने के कारण आज 23 लाख युवा बेरोजगार हैं। जब युवाओं को नौकरी नहीं दे पाये तो उनसे कहा बैंक से लोन ले लो। सरकारी नौकरियां आरएसएस से जुड़े लोगों को दे दी। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पांच सौ समन्वयकों को चुपके से नौकरी में रख लिया। ये लोग भाजपा के और आरएसएस के कार्यकर्ता हैं।
कमलनाथ ने कहा कि शिक्षकों की जरूरत होते हुए भी पांच सालों में भर्ती नहीं निकाली। आचार संहिता लगने के ठीक पहले भर्ती का विज्ञापन निकाला। जल्दी में निकाले गये इस विज्ञापन में विसंगतियां भी हैं। कई युवा आयु सीमा पार कर गये और आवेदन तक नहीं कर पाये। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को आयु सीमा में दी जाने वाली छूट का कोई प्रावधान नहीं है।
मध्यप्रदेश में क्यों नहीं मिलता युवाओं को रोजगार ? : कमलनाथ
