वैज्ञानिक की भूमिका में दिखे माधवन ने क्यों कहा कि नंबी नारायणन को जानें

मुंबई,यह तो लगभग सभी जान चुके हैं कि आर. माधवन फिल्म ‘रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट’ में नजर आने वाले हैं, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि माधव एक ऐसे वैज्ञानिक को पहचान देने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बारे में नहीं जानना किसी अपराध से कम भी नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद माधवन का कहना है कि महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन के बारे नहीं जानना सच में एक अपराध ही है। यह सब बातें मुंबई में फिल्म के टीजर रिलीज के दौरान हुईं। इस बीच उनके साथ फिल्म के सहनिर्देशक अनंत महादेवन और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस. नंबी महादेवन भी मौजूद थे। ये तमाम बातें इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि माधव की आने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर ही आधारित है, जो इसरो के वरिष्ठ अधिकारी हैं। मामला कुछ यूं है कि वर्ष 1994 में उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगे और उन्हें गिरफ्तार किया गया और लंबे समय के बाद तमाम आरोप गलत साबित हुए। इसलिए इस फिल्म से उन्हें कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है और वो कहते हैं कि यह फिल्म उनके लिए जुनून बन गई है। बकौल माधवन, ‘तीन साल पूर्व अनंत महादेवन ने वैज्ञानिक नंबी नारायणन की कहानी सुनाई थी, उसके बाद मुझे लगा कि यह उस शख्स की कहानी है, जिसके साथ अन्याय हुआ, झूठे आरोपों के चलते उन्हें जेल भेजा गया। इसके बाद ही इस पर लिखना शुरू कर दिया और करीब सात माह में यह स्क्रिप्ट तैयार हो गई। अब जब फिल्म पर्दे पर आएगी तो और भी बहुत सारे खुलासे हो सकेंगे और उम्मीद है कि लोगों को यह कहानी भी पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *