बेमेतरा, साजा व नवागढ़ के सपा कार्यकत्र्ताओं ने दिए सामूहिक इस्तीफे

दुर्ग,समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद व प्रभारियों की मनमानी से नाराज बेमेतरा, साजा व नवागढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी से सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा पत्र भी प्रेषित कर दिया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में बेमेतरा जिलाध्यक्ष महेश दुबे डंगनिया, महासचिव भरत मांडले धोबनीकला, उपाध्यक्ष सुनील कुमार दिवाकर,सचिव धनीराम यादव सिलगांव, महेश सिंह जंगलपुर, कोषाध्यक्ष सियाराम निषाद नवागढ़ समेत 2 सौ सदस्यों के नाम शामिल है। हाल ही में दुर्ग जिला समाजवादी पार्टी के महासचिव शेख रज्जाक ने भी पार्टी में उपेक्षा से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। श्री रज्जाक ने पदाधिकारियों व कार्यकत्र्ताओं के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेशाध्यक्ष के मनमानी के खिलाफ कार्यकत्र्ताओं का यह बड़ा जवाब है। पार्टी की इन इस्तीफे से सबक लेना चाहिए, नहीं तो प्रदेश में पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई कार्यकत्र्ता नहीं बचेगा। पार्टी से इस्तीफा दिए बेमेतरा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश दुबे ने कहा कि पार्टी में प्रदेशाध्यक्ष तनवीर अहमद व यूपी से आए प्रभारियों द्वारा भाजपा से सांठगांठ कर मनमानी की जा रही है। तीन महीने पहले साजा, बेमेतरा व नवागढ़ के सक्रिय कार्यकत्र्ताओं के टिकट देने कहा गया था, लेकिन ऐन चुनाव के वक्त उन्हे टिकट से वंचित कर दिया गया। वह भी इसलिए की उन्हे सक्रिय कार्यकत्र्ता टिकट के लिए मोटी रकम भेंट नहीं कर पाए। प्रादेशिक नेता लगातार जमीनी नेताओं की उपेक्षा कर रहे है। ऐसी स्थिति में पार्टी के लिए कार्य करना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *