भाजपाध्यक्ष अमित शाह की छत्तीसगढ़ में कल तीन सभाएं

रायपुर,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान शाह खुज्जी, खैरागढ़ और कोण्डागांव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शाह कल सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे यहां से रवाना होकर शाह 12 बजे अंबागढ़ चौकी (खुज्जी विधानसभा क्षेत्र) में चुनावी सभा लेंगे। शाह इसके बाद अतरिया (खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र) में दोपहर 2 बजे और कोंडागांव में शाम 4:45 बजे सभाओं को संबोधित करेंगे। तीनों विस क्षेत्रों में शाह के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। विगत 2 माह से लगातार छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे शाह का यह प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्रथम दौरा है। शाह के दौरे से ना सिर्फ बस्तर एवं राजनांदगांव क्षेत्रों में वरन पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है। चुनाव के क्रम में प्रत्याशी चयन को लेकर अन्य सभी आयामों में अन्य दलों को काफी पीछे छोड़ चुकी भारतीय जनता पार्टी मेरा घर भाजपा का घर, कमल दीवाली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेरित एवं उत्साहित करने की दिशा में गतिविधियां जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *