बिग बॉस के घर में फूट डाल चलते बने विकास और शिल्पा

मुंबई,बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को बिग बॉस सीजन 12 में बतौर मेहमान बुलाया गया था। इस बीच विकास और श्रीसंत में कहा सुनी भी हुई और श्रीसंत विकास को खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आए। दरअसल इसकी शुरुआत तब हुई जबकि विकास ने टास्क के दौरान श्रीसंत के रवैये पर सवाल उठाए और उन्हें बदतमीज कह दिया। इस पर श्रीसंत भी आगबबूला हो गए और उन्होंने विकास पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने अन्य घरवालों को सामने भी आना पड़ा। गौरतलब है कि रंगोली प्रतियोगिता के दौरान श्रीसंत इस कदर आग-बबूला हो गए थे कि वो तो विकास को मारने के लिए तक आतुर नजर आए। यह अलग बात है कि बाद में वो इसे अपनी एक्टिंग बता रहे थे, लेकिन घर वालों और दर्शकों को साफ दिख रहा था कि वो वाकई गुस्से में हैं और कुछ भी कर सकते थे। इस टास्क में विकास की टीम ने बाजी मारी, लेकिन इन सब के दौरान शिल्पा और विकास ने घरवालों के बीच में भेद के बीज भी बोए जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। सभी एक-दूसरे पर शक करते और टांग खीचते नजर आ रहे हैं। टास्क में हार-जीत का ऐलान होने के कुछ देर बाद ही विकास और शिल्पा को बिग बॉस ने घर छोड़ने का आदेश दे दिया। वैसे भी बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स का एक-दूसरे की खिंचाई करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यहां अब जो हो रहा है वह थोड़ा हटके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *