मुंबई,विदेश से चलकर भारत तक पहुंचे मीटू अभियान ने बॉलीवुड में जो तहलका मचाया उससे पूरे देश में खलबली मची हुई है। बहरहाल अब कहा जा रहा है कि मीटू अभियान ने भले ही अनेक लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी हो, लेकिन अब कुछ लोगों को यह भी लगने लगा है कि ‘मीटू’ तो अब मर चुका है। गौरतलब है कि मीटू के चलते ही नाना पाटेकर समेत आलोकनाथ, सुभाष घई, विकास बहल, अन्नु मलिक, कैलाश खेर जैसे अनेक दिग्गज सितारों के नाम सामने आए और उन्हें किसी न किसी तरह हानि भी हुई है। ये सभी मामले नाना के खिलाफ तनुश्री दत्ता ने जिस तरह से सवाल उठाए और आरोप लगाए उसके बाद ही खुलने शुरु हुए और बॉलीवुड के साथ ही अन्य कुछ वर्क प्लेस पर भी महिलाओं के शोषण के मामले भी सामने आए। यहां बात हम अध्ययन सुमन की कर रहे हैं जिनके खिलाफ पहले कंगना रनौत ने आरोप लगाए और अपने ही एक्स बॉयफ्रेंड को कटघरे में खड़े करने के लिए मजबूर किया, लेकिन उसके बाद जब उन पर भी सवालों और आरोपों की बौछार हुई तो वो गायब हो गईं। इसी बात को लेकर अब कहा जा रहा है कि कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने उन्हीं के खिलाफ टि्वटर पर आरोप लगाए और अपनी आपबीती सुनाई। इस पर अध्ययन के पिता और माने हुए अभिनेता शेखर सुमन भी अपने बेटे के फेवर में सामने आ गए। सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए शेखर सुमन ने कहा कि ‘जब अध्ययन ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर की तो लोगों ने बोला कि अध्ययन यह सब तो पब्लिसिटी पाने के लिए कर रहे हैं, लेकिन अब जब सारी महिलाएं मीटू स्टोरी शेयर कर रही हैं तो क्या वो भी पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।’ इसी के साथ मीटू पर सवाल उठाते हुए शेखर सुमन ने ट्वीट किया और कहा कि ‘क्या मीटू कैंपेन मर चुका है? आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म? बहस खत्म हो गई? सुर्खियां चली गईं? महिलाओं की क्रांति खत्म हो गई? चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात।’ वैसे इस ट्वीट को आधिकारिक नहीं बताया जा रहा है, लेकिन तब भी सवाल तो यही है कि क्या वाकई मीटू खत्म हो गया है जो कि चारों ओर इस तरह खामोशी नजर आ रही है। गौरतलब है कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने कंगना के आरोपों के बाद उस पर निशाना साधा था और लिखा था कि ‘मुझसे बहुत से लोग मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं। क्षमा चाहता हूं क्योंकि दो साल पहले जब यह किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला। मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन्हीं पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए।’