पटना,एक चौकाने वाले घटनाक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना के सिविल कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी है। तेज प्रताप की की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी। तलाक की अर्जी देने के बाद तेज प्रताप लालू से मिलने रांची रवाना हो गए, ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी।
तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को अपनी बहू के रूप में पसंद किया था। उस वक्त लालू जेल में थे। पूर्व मंत्री व राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या ने दिल्ली से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। 23 मई को लालू यादव इलाज के लिए एशियन हार्ट अस्पताल मुंबई गए थे। उनके साथ बहू ऐश्वर्या और बेटे तेज प्रताप भी थे। पिछले दिनों ऐश्वर्या की तस्वीर राजद के पोस्टर पर दिखी थी। तब उनके राजनीति में आने की चर्चा हुई थी, हालांकि परिवार की तरफ से कहा गया था कि ऐश्वर्या अभी राजनीति में नहीं आ रही हैं।