झगड़े से तंग आकर महिला ने ली दो बेटियों की जान

औरंगाबाद, पति के साथ रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक महिला ने अपनी ही दो बेटियों की जान ले ली। 25 वर्षीय महिला पर आरोप है कि उसने अपनी 4 वर्षीय एवं 4 महीने की उम्र की दोनों बेटियों को घर के पास ही एक पानी के टैंक में डूबाकर मार दिया। पुलिस को बताते हुए आरोपी दीपाली आप्टे ने कहा कि वह पति से परेशान हो गई थी, क्योंकि वह बेटियों की वजह से लगातार झगड़े करता रहता था। महिला ने बताया कि बेटे की जगह तीन बेटियां पैदा होने पर उसका पति लगातार झगड़ा करता था, जिससे वह तंग हो गई थी। सूचनानुसार यह कपल बीड़ तालुका के खांड़ेपर गांव का निवासी है, जो पिछले कुछ सालों से यहां किराए के कमरे में रहते हैं। महिला के पति का नाम राधेश्याम है जो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार राधेश्याम के खिलाफ पुलिस से बदसलूकी सहित कई मामलों में केस दर्ज है।
राधेश्याम और दीपाली के साथ उनके पेरेंट्स सहित दो बच्चियां रहती थी। उसने बताया कि जब दोनों बेटियों की हत्या की गई, तब 6 वर्षीय बड़ी बेटी रिश्तेदार के घर गई थी। रात लगभग 1 बजे जब सब लोग सो गए, उसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया। जब घरवाले अगले दिन सुबह टैंक से पानी लेने गए, तब इस बारे में पता चला। घरवालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपोर्ट्स और डॉक्टर से शवों की जांच करने को कहा। पूरे मामले में डेप्युटी एसपी सुधीर खिराड़कर ने बताया पहले हमने राधेश्याम को कस्टडी में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि बच्चों की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है। बाद में दीपाली से पूछताछ करने पर उसने बच्चियों को टैंक डुबाने की बात कुबूल की। दिपाली को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *