रायपुर,भारतीय जनता पार्टी के उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी श्रीचंद सुन्दरानी ने नामांकन दाखिल करते ही अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी हैं I इसी कड़ी में आज रायपुर नगर उत्तर विधानसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ रायपुर के सांसद रमेश बैस, संगठन महामंत्री पवन साय, वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह एवं भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया I उत्तर विधानसभा के केंद्रीय कार्यालय विधानसभा रोड, कल्याण ज्वेलर्स के पास, पंडरी के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष रूप से नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठोड, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, दिलीप सिंह होरा, अमित जीवन, डॉ. प्रमोद साहू उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन सुनील चौधरी ने किया I
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा के सांसद रमेश बैस ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को जीत का संकल्प दिलाते हुए कहा की पिछली बार से कही बड़े अंतर के साथ उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी श्रीचंद सुन्दरानी को एतेहासिक जीत दिलाना हैं I उन्होंने कार्यकर्ताओ पर पूर्ण भरोसा जताते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ के बूते ही मुझे लगातार रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सेवा का अवसर मिला हैं और आप जैसे कार्यकर्ताओ के कारण ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पुनः भाजपा का झंडा बुलंद होगा I