एजाज ढ़ेबर राजीव भवन की टूट -फूट खुद के खर्चे पर ठीक कराएँगे

रायपुर,कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र तिवारी और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट वितरण में पारदर्शिता रखते हुए काफी मंथन कर प्रत्याशियों का चयन किया गया है इसलिए आधे से अधिक सीटों में नए चेहरों को मौका मिला हैं। टिकट वितरण के पहले संकल्प शिविर इसके बाद बूथ स्तर पर प्रत्याशियों का चयन किया गया, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी में छानबीन के बाद आलाकमान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी अपने स्तर पर सूक्ष्म परीक्षण कराया जो चयन का आधार था। उन्होंने टिकट वितरण के बाद बिलासपुर और रायपुर में हुई घटना को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि यह भावावेश में उठाये जाने वाला कदम है। इसके लिए अटल श्रीवास्तव और एजाज ढेबर ने खेद व्यक्त किया है। अब सब कुछ सामान्य है आलाकमान के निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं, और कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर पार्टी का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर एजाज ढ़ेबर ने कहा कि कल की घटना की मैं निंदा करता हूं और कार्यालय में हुई टूट-फूट को में अपने खर्चे से पूर्ति करूंगा और पहले से बेहतर करूंगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अध्यक्ष भूपेश बघेल की उपस्थिति में रायपुर पश्चिम विधानसभा और दक्षिण विधानसभा के लगभग 950 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया, जिसमें प्रमुख रूप से राम लाल भारद्वाज पप्पू बघेल और बंटी साहू प्रमुख थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *