BJP ने एमपी में दर्जन भर मंत्रियों के साथ 45 विधायकों का पत्ता साफ किया

नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने देर शाम तक मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के टिकटों पर मंथन किया जिसके बाद दर्जन भर मंत्रियों सहित करीब 45 विधायकों के टिकट काट दिए है। लम्बी मंत्रणा और आपस की रायशुमारी से ये तय किया गया है कि जिन लोगों के टिकट अंतिम रूप से काटे गए हैं उन्हें इस बारे में समझाबुझा कर मानसिक रूप से पार्टी के काम के लिए तैयार रखा जायेगा। देर शाम तक चली बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची संभवतः कल जारी की जाएगी। पार्टी अपने कुछ सांसदों को भी विधानसभा का चुनाव लड़ाने जा रही है,जिनमें नंदकुमार सिंह चौहान का नाम प्रमुख है। सूत्रों ने कहा अधिकांश सीटों के प्रत्याशी तय है,पार्टी करीब-करीब सभी स्थानों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। ज्यादा आसार इस बात के हैं की बीजेपी कल करीब 140 प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में घोषित कर देगी।    कांग्रेस में विवाद की सीटों पर फिर चर्चा
समझा जाता है पहली सूची में कांग्रेस 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी। कुछ नामों पर पेंच फंस जाने के कारण अभी तक सूची जारी नहीं हो सकी है। हालाँकि कांग्रेस से वीरप्पा मोइली,अशोक गेहलोत और अहमद पटेल के साथ विवाद की सीटों पर प्रदेश के नेताओं की बैठक कराइ जिसमें सेर्वे और शक्ति एप्प के जरिये नाम भी देखे गए, हालांकि यह यह माना जा रहा है की सूची अगले दो रोज में हर-हाल में आ सकती है। इस बीच खबर यह भी है कि दोनों दलों के बीच दिग्गज नेताओं में कुछ नामों को लेकर खींचतान चल रही है। सभी अपने-अपने खास लोगों को टिकट दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। भारतीय जनता पार्टी में बड़े नेताओं के पुत्र-पुत्रियों को चुनावी मैदान में उतारने के कारण आलाकमान असमंजस में है। ऐसे में सर्वेक्षण और जीत का क्राइटेरिया बनाया जा रहा है। लेकिन अंतिम फैसला आने के बाद दोनों दलों में भगदड़ भी मच सकती है।
कांग्रेस में किरार प्रकरण के बाद फूंक फूंक कर कदम रखे जा रहे हैं। अब सभी नेताओं को स्पष्ट कर दिया गया है कि पार्टी में जिसको भी लाया जाए उसका बैकग्राउंड पहले तलाश लिया जाए। इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की किरकिरी हुई है। यह भी सुनने में आया है कि सिंधिया और दिग्विजय के बीच तकरार देखने में आई है। हालांकि कांग्रेस ने किसी भी प्रकार के मनभेद और मतभेद से इनकार किया है। लेकिन जैसे-जैसे सूची जारी करने का समय निकट आता जा रहा है सियासी पारा दोनों दलों में बढ़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *