मकाउ,भारत की 22 वर्षीय रितुपर्णा दास ने आज मकाउ ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, उनके अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए । रितुपर्णा ने महिला एकल के मुकाबले में ताइपे की चियांग यिंग ली को 24 मिनट में 21-13, 21-7 से मात दी । उन्होंने अब ली के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है । इसके पहले पोलैंड में वह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अगले दौर में अब उनका पांचवीं सीड चीन की हान यूई से मुकाबला होगा । राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइदत्त को पुरुष एकल के मुकाबले में थाइलैंड के तानोंगसाक एस ने एक घंटे चार मिनट में 13-21,21-14, 21-16 से हराया। जबकि पुरुष एकल के ही मैच में श्रेयांस जायसवाल को चीन के लु ग्वागझू ने 27 मिनट में 21-11, 21-6 से पराजित किया ।इसी वर्ग में मिथुन मंजूनाथ को इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक के हाथों 34 मिनट में 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड। महिला एकल में साइउत्तेजिता राव को दूसरी सीड जापान की मिनात्सू मितानी ने 21-12, 16-8 से हराया। राव रिटयर्ड हर्ट हो गई और मितानी को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया। पुरुष युगल में भारत के तरूण कोना और मलेशिया के लिम खिम वाह की जोड़ी को नंबर वन सीड ताइपे की चेल हुंग लिंग और वांग चि लिन की जोडी ने 22 मिनट में 21-12, 21-15 से हराया।