फर्जी चिठ्ठी के खिलाफ थाने पहुंचे नंदकुमार ,बताया विरोधियों की साजिश

भोपाल, खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि आज सोशल मीडिया पर मेरे नाम से प्रचारित की गयी चिठ्ठी विरोधियों का घटिया हथकंडा है, ऐसा करके वे मेरी संगठन निष्ठा और कार्यकर्ता भाव को प्रभावित नहीं कर सकते। मैं यह साजिश करने वालों को सजा दिलाकर ही दम लूंगा। चौहान ने फर्जी चिठ्ठी की बकायदा लिखित शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में कर दी है और चुनाव आयोग को शिकायत करने का भी ऐलान किया है।
सिंह ने कहा है कि जिस तरह की चिट्ठी सोशल मीडिया में प्रचारित की जा रही है, वह उन्होंने नहीं लिखी है, बल्कि उनके लैटरहैड को किसी ने चोरी करके अथवा नकली छपवाकर अनुचित इस्तेमाल करते हुए उनकी और पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह पत्र देखकर घोर आश्चर्य हुआ है। जिसने भी यह करतूत की है उसको कानूनन सजा दिलाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। इंदौर पुलिस में की शिकायत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में प्रचारित इस पत्र की जानकारी उन्हें जब मिली, तब वे निजी प्रवास पर इंदौर में थे। जानकारी मिलते ही उन्होंने इंदौर के निकटस्थ एरोड्रम थाने में लिखित शिकायत कर पत्र की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *