विश्व कप हॉकी से पहले 34 संभावितों की घोषणा

नई दिल्ली, हॉकी इंडिया ने बुधवार को पुरुष विश्व कप से पहले अंतिम राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 संभावित खिलाडिय़ों की घोषणा कर दी है। यह शिविर भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम में चलेगा। इस शिविर में कोच हरेंद्र सिंह को मुख्य खिलाडिय़ों के साथ काम करने और अंतिम 18 सदस्यीय टीम चुनने का अवसर मिलेगा। हरेंद्र ने कहा, ‘‘मस्कट में पांचवीं एशियाई चैंपियन्स ट्राफी 2018 में हमारा अभियान विश्व कप से पहले टीम की तैयारी के लिए अच्छा था पर अब हमें उन क्षेत्रों में सुधार करना है जहां जरुरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह शिविर सभी 34 खिलाडिय़ों को कड़ी मेहनत करने और यह दिखाने का अवसर देगा कि वे टीम को क्या मजबूती दे सकते हैं।’’
शिविर के लिए तीन गोलकीपरों पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा और कृष्ण पाठक को चुना गया है। डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन बेक और सुल्तान आफ जोहोर कप 2018 में जूनियर पुरुष टीम के कप्तान मनदीप मोर को भी शिविर में शामिल किया गया है। मिडफील्डरों में मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम, सुमित, सिमरनजीत सिंह, निलाकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, विवेक सागर प्रसाद, यशदीप सिवाच और विशाल अंतिल को शामिल किया है।
फारवर्ड पंक्ति के लिए मुकाबला आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा के बीच होगा। दिग्गज स्ट्राइकर रमनदीप सिंह के अलावा अनुभवी डिफेंडरों रूपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा को भी शिविर में जगह दी गई है। पिछले शिविर में चोटिल हुए फारवर्ड एसवी सुनील को भी शिविर में चुना गया है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह चोट से पूरी तरह उबरे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *