डोंगरगाँव की जनता ने मुझ पर हमेशा दिखाया है विश्वास – रमन

लालबहादुर नगर/ डोंगरगांव,डॉ. रमन सिंह ने आज डोंगरगांव से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी मधुसुदन यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, पिछली बार आपने मुझे प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का अवसर तो प्रदान किया परन्तु यहाँ पर विधायक चुनने में कमी रह गयी थी लेकिन इस बार आप ऐसे व्यक्ति को चुनिए जो केवल महापौर या विधायक ही नहीं बल्कि लोकसभा तक डोंगरगांव का प्रतिनिधित्व कर चुका हो आपके एक वोट से जो विकास आप अपने मन में ठान कर बैठे हैं वो धरातल पर दिखाई पड़ेगा।
रमन ने कहा कि जब सन 2000 में जब छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ तब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार नहीं थी और उस समय 2000 से 2003 का वह समय छत्तीसगढ़ में भय, भूख, भ्रष्टाचार और पलायन का समय था। किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था, लेकिन जब आपने 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई तब गाँव, गरीब और किसान के हित में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि वो केवल बोनस देने के लिए नारे लगाते रहे लेकिन हमने निर्णय लेकर विकास की योजनायें बनाई और बोनस वितरण किया।
अपने संबोधन ने उन्होंने डोंगरगांव की जनता से कहा कि हमने जो वादे किये हैं उन्हें धरातल पर उतारा है, यूरिया और बिजली जैसी समस्याओं से जहाँ छत्तीसगढ़ का किसान परेशान रहता था आज उनका निराकरण किया जा चूका है। कांग्रेस ने कभी किसानों के हित में कोई कार्य नहीं किया केवल और केवल भ्रम पैदा किया है उन्होंने 60 सालों में कभी चावल या स्मार्टकार्ड जैसी कोई योजना नहीं बनाई और जिन्होंने प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया उन्हें जनता वोट नहीं देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *