MP की रणजी क्रिकेट टीम की घोषणा,नमन ओझा संभालेंगे कमान,टीम में तीन नए चेहरे शामिल

इन्दौर, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसो. द्वारा रणजी ट्रॉफी सत्र 2018-19 के प्रारंभिक दो मुकाबलों के लिए मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है। नमन ओझा को टीम की कमान सौंपी गयी है, जबकि टीम में तीन नये चेहरों को जगह दी गई है। एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि तमिलनाडु और बंगाल से होने वाले म.प्र. के शुरूआती दो मुकाबले के लिए म.प्र. सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। देवेन्द्र बुन्देला के सन्यास लेने के बाद अब टीम की बागडोर अनुभवी नमन ओझा के हाथों में सौंपी गई है। 16 सदस्यीय टीम में तीन नये चेहरों को शामिल किया गया है, जो पहली बार रणजी ट्रॉफी के लिए खेलेंगे। इनमें नर्मदापुरम् संभाग से यश दुबे, इन्दौर संभाग से वैंकटेश अय्यर व रीवा संभाग से कुलदीप सेन शामिल है, लगातार घरेलु मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन करने की बदौलत उनको टीम में जगह मिली है। वहीं पिछले सत्र के प्रदर्शन के मद्देनजर इस बार मुकुल राघव, आदित्य श्रीवास्तव, हरप्रीत सिंह, रमीज़ खान, अश्विन दास व चन्द्रकांत साकुरे जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। कनमड़ीकर के अनुसार मध्यप्रदेश का पहला मुकाबला तमिलनाडु से होगा, जो 1 से 4 नवम्बर तक मदुरै में खेला जायेगा। जबकि दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश की भिडंत बंगाल से होगी, यह मुकाबला 12 से 15 नवम्बर तक कोलकाता में खेला जायेगा।
मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार है:-
नमन ओझा (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अंकित दाणे (विकेट कीपर), आर्यमान बिरला, शुभम शर्मा, यश दुबे, वैंकटेश अय्यर, अंशुल त्रिपाठी, ईश्वर पाण्डे, आवेश खान, गौरव यादव, कुलदीप सेन, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, अंकित शर्मा व मोहनिश मिश्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *