नई दिल्ली,परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मजबूत त्यौहारी मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमतें छ:साल के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए की छलांग लगाकर छ:साल के उच्चस्तर 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी में आई सुस्ती से चांदी 130 रुपए फिसलकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.57 डॉलर की गिरावट में 1233.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा हालांकि 4.30 डॉलर की तेजी में 1,235.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह वैश्विक बाजार में चांदी में तेजी रही और यह 0.05 डॉलर उछलकर 14.740 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है सोने पर दो विपरीत कारकों का असर है। एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव है लेकिन दूसरी तरफ इटली की वित्तीय स्थिति और अमेरिका-चीन विवाद जैसे मुद्दों से वैश्विक परिदृश्य में मची हलचल से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बना हुआ है।