जबलपुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के आज यहाँ अचानक समापन की घोषणा की गई। गुरूवार को ये यात्रा जबलपुर में थी और यहीं इसके समापन की घोषणा एक कार्यक्रम में की गई । इसके पीछे कारण चुनाव संबंधी बैठकों में सीएम की व्यस्तता को बताया जा रहा है। अब तक सीएम 187 विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद ले चुके हैं। शेष बचे 43 विधानसभा क्षेत्रों में सीएम प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने के दौरान रोड शो कर जनसमर्थन हासिल करेंगे। इधर,
भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होने से कोई असर नहीं पड़ेगा। हम जनता का आशीर्वाद लेने लगातार जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अटलजी के निधन, नवरात्र पर्व के कारण यात्रा को पूरा समय नहीं मिल पाया। झा ने कहा कि जनता के बीच वही जा सकता है जो तीन सौ योजनाओं के साथ पब्लिक के चेहरे पर खुशी ला सके। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दिल्ली में मजे कर रहे हैं और हम यहां जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं। यात्रा की शुरूआत 14 जुलाई को उज्जैन से हुई थी। यात्रा को पूरे 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाना था। लेकिन यात्रा 187 विधानसभा क्षेत्रों में ही पहुंच पाई। अचानक यात्रा समाप्त होने से 43 विधानसभा क्षेत्र छूट गए।