मुम्बई, वेस्ट इंडीज के खिलाफ बचे हुए तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की लिए चयनसमिति ने गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। पहले दो एकदिवसीय मैचों में इन दोनो को आराम दिया गया था। वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया है जबकि युवा गेंदबाज खलील अहमद को टीम में बनाए रखा है। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
पांच एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि विशाखापत्तनम में दूसरा मैचा टाई रहा। सीरीज का तीसरा मैच 27 को पुणे में होगा, जबकि 29 को मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम) और 5 वां एकदिवसीय एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
आखिरी तीन तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।