रायपुर,छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी 72 उम्मीदवार 1 नवंबर को एक साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि 27 अक्टूबर को जहां पहले चरण के लिए मतदान है उन सभी 18 विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी 29 अक्टूबर को सभी 18 विधानसभाओं में एक साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुनावी सभाएं होंगी. उक्त आशय की जानकारी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने एकात्म परिसर में पत्रकारों के साथ चर्चा में दी उन्होंने कहा 27 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन सभी 18 विधानसभाओं में होंगे जहां पहले चरण में वोट डाले जाने हैं. जैन ने कहा कि 1 से 4 नवंबर तक पहले चरण की 18 विधानसभाओं में मोटर रैली आयोजित होगी 4 नवंबर को बीजेपी पूरे प्रदेश में कमल दिवाली मनाई गई लोग अपने अपने घरों में कार्यकर्ता दीप जलाएंगे जबकि दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में 9 नवंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और 11 नवंबर को सभी 72 विधानसभा में एक साथ चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेता शिरकत करेंगे प्रत्याशियों के साथ बातचीत का कार्यक्रम रखा गया था चुनाव की दृष्टि से रोज आकलन प्रत्याशियों द्वारा बुलाए जाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे उन्होंने सभी प्रत्याशियों को अपनी ओर से दिशा निर्देश जारी किए जैन ने कहा भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी है और वह मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करके रहेगी.
उधर,प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कई सीटों पर टिकटों की घोषणा के बाद वे लोग बागी हो गए जिन्हें टिकट नहीं मिला है तो उनका कहना था की हमारे पास टिकट तो 90 ही हैं। अब जबकि हमारी सरकार बन रही है तो ऐसे अधिक से अधिक लोग पार्टी का टिकट चाहते हैं। उन्होंने कहा की भाजपा एक बड़ा दल है,इसलिए यह सब स्वाभाविक भी है।