कमजोर कंपनी परिणाम और बिकवाली से लुढ़का बाजार

मुंबई,अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में रही तेजी के बावजूद अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर दिग्गज कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली के चलते घरेलू बाजार खासी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में हुई भारी बिकवाली की बदौलत सेंसेक्स 344 अंक की गिरावट के साथ 33,690 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 10,125 के स्तर पर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक की तरह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 81 अंकों की गिरावट के साथ 13,885 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 135 अंकों की गिरावट के साथ 13,603 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 255 अंकों की गिरावट के साथ 33,779 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,839 के ऊपरी और 33,553 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 89 अंकों की गिरावट के साथ 10,135.05 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,167 के ऊपरी और 10,079 के निचले स्तर को छुआ।
गुरुवार के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और यस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए जबकि विप्रो, एचसीएल टेक, आईओसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *