इरफान ने जीत ली कैंसर से जंग, अब जल्द लौट रहे स्वदेश

मुंबई,अभिनेता इरफान खान के प्रशंसकों के लिए शुभ समाचार है। इरफान ने कैंसर की जंग जीत ली है और उपचार खत्म कर वो जल्द अपने देश वापस लौट आएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इरफान खान अब ठीक हैं और एक या दो दिन में देश वापस लौट आएंगे। इतना ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मुंबई वापस आते ही इरफान जल्द अपनी फिल्म हिंदी मीडियम 2 की शूटिंग भी शुरू कर देंगे। सूत्रों की मानें तो इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी। फिल्म की टीम लंदन गई खी जहां उन्होंने इरफान को फिल्म का नरेशन सुनाया। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर आगे का शेड्यूल प्लान किया गया।
ज्ञात हो कि इरफान खान पिछले कई महीनों से लंदन में हैं और न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं। इरफान अक्सर ही प्रशंसकों को अपने बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं। इरफान ने कुछ वक्त पहले अपनी बीमारी के बाद इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मुझे ये बीमारी है और मैं कुछ ही महीने या फिर साल में मरने वाला हूं। या फिर ऐसी बातों को अनसुना कर दूं और ज़िंदगी ने जो दिया है उसे उस तरीके से जिऊं। मुझे जिंदगी ने बहुत कुछ दिया है। मैं स्वीकार करता हूं कि मैं आंखों पर पट्टी बांधकर चल रहा था। मैं देख ही नहीं पाया कि मुझे जिंदगी ने क्या दिया है। इस पर इरफान ने कहा था, आपके सामने बहुत सी चुनौतियां ज़िंदगी लाती है। लेकिन मैंने इस तरह सोचना शुरु कर दिया है कि इस स्थिति ने मुझे फिजिकल, इमोशनल और स्प्रिचुअल हर तरीके से जांच परख लिया है। शुरु में मैं घबरा गया था। मुझे पता नहीं था। मैं बहुत ज्यादा कमजोर था। लेकिन धीरे-धीरे चीजों की तरफ देखने का एक दूसरा नजरिया मिला जो कि बहुत पावरफुल है, बहुत ज्यादा प्रोडक्टिव और बहुत हेल्दी भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *