CBI में हुए उलटफेर से सरकार का सम्बन्ध नहीं,CVC की थी सिफारिश

नई दिल्ली,वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई में हुए बड़े उलटफेर पर कहा की सरकार ने इस मामले में अपनी तरफ से कुछ भी नहीं किया है और जो भी कार्रवाई की है वह सीवीसी की सिफारिश पर की है। उन्होंने कहा की सीबीआई के निदेशक और उपनिदेशक दोनों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाया था। इसके बाद देश और दुनिया में उसकी निष्पक्ष और साफ छवि बानी रहे इस लिए यह कदम उठाया गया है। जेटली ने कहा की वह दो वरिष्ठ अफसरों में कौन सही और कौन गलत है इसमें नहीं पड़ रहा। उन्होंने कहा क्योंकि दोनों अफसर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे ऐसे में जाँच कैसे और किसकी निगरानी में हो इस पर ही सवाल उठना लाजिमी होता लिहाजा सीवीसी ने इन्वेस्टीगेशन कमेटी के गठन की सलाह दी थी। उन्होंने कहा इसकी जाँच और कार्रवाई का सरकार से कोई लेना देना नहीं है और जो भी जाँच और कार्रवाई होगी वह सीबीआई और सीवीसी ही करेंगे।  जेटली ने कहा की सीबीआई की निगरानी में एसआईटी की जाँच होगी ताकि भारतीय जाँच एजेंसी की दुनिया में विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा इस बारे में सारे सबूत और दस्तावेज सीवीसी के पास है।जेटली आज यहाँ पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने इस बारे में विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया और कहा सीबीआई एक्ट में इस सम्बन्ध में जो प्रावधान है उसी के तहत सीवीसी ने सिफारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *