झालावाड़,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा राफेल सौदे के पेपर इकट्ठा कर रहे थे। इसलिए उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छुट्टी कर दी है। राहुल गांधी ने कहा कि कल रात को चौकीदार ने सीबीआई निदेशक को हटा दिया। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि क्योंकि जांच एजेंसी राफेल से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही थी इस लिए यह कदम उठाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के झालावाड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा सरकार ने 35 हजार करोड़ वाले मनरेगा को बंद कर दिया। राहुल ने वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए ललित मोदी का जिक्र किया। अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि यह सरकार केवल उद्योगपतियों की सरकार है। राहुल की जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हाड़ौती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी का खास लगाव रहा है। पायलट ने सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम को इतना बड़ा बहुमत मिला लेकिन सीएम ने जनता के साथ विश्वासघात किया। अमित शाह राजस्थान आए तो देश भर की बातें की लेकिन सीएम राजे के रिपोर्ट कार्ड पर कोई बात नहीं की। किसान, युवा और राजस्थान की समस्याओं पर कुछ नहीं बोले।
पायलट से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव राजस्थान की नहीं देश की तकदीर को प्रभावित करेगा। मोहन प्रकाश ने नया नारा ‘देश की आंधी-राहुल गांधी’ दिया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि बीजेपी राज में युवा और किसान परेशान हैं और बीजेपी सरकार को अब जनता सबक सिखाएगी। जनसभा में राहुल गांधी के मंच पर कांग्रेस के 26 नेताओं को जगह दी गई। इनमें हाड़ौती के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह भी शामिल हुए। राहुल अपने दो दिवसीय राजस्थान दौरा के पहले दिन झालावाड़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद कोटा तक रोड शो करेंगे। इससे पहले कोलाना हवाई पट्टी पर राहुल का प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत और अविनाश पांडे समेत अन्य नेता ने स्वागत किया। यहां सेवादल कार्यकर्ताओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और इसी के साथ राहुल सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। राजस्थान के चुनावी रण में सभाएं और रोड शो करने राहुल गांधी बुधवार को हाड़ौती पहुंचे हैं।
राहुल के साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, सीपी जोशी, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, रमेश मीणा, शांति धारीवाल, मानवेंद्र सिंह और भरत सिंह सहित 26 नेता मंच मौजूद हैं। झालावाड़ में सभा के बाद रोड शो शुरू होगा। राहुल झालावाड़ से लेकर कोटा तक 80 किलोमीटर रोड शो करेंगे। पिछले 34 दिन में राहुल गांधी का राजस्थान में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी ने 20 सितंबर को डूंगरपुर के सागवाड़ा, 9 अक्टूबर को धौलपुर के मनिया से वैर तक रोड शो किया था, 10 अक्टूबर को बीकानेर में सभा की थी। गौरतलब है कि हाड़ौती की 17 सीटों में से कांग्रेस के पास अभी महज हिंडौली की एक सीट है। झालावाड़ की चार, बारां की 4 और कोटा की 6 सीटों में से अभी कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है। बूंदी की 3 सीटों में से कांग्रेस के पास एक सीट है।