मुंबई,छोटे पर्दे पर किए गए काम ने उन्हें दौलत, शोहरत व नाम दिलाया। यह कहना है अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेस और विवादि अभिनेत्री नीना गुप्ता का। नीना ‘सांस’, ‘सिस्की’, ‘सात फेरे’ व ‘कमजोर कड़ी कौन’ में काम कर चुकी हैं। बता दें कि नीना फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी नजर आएंगी जिसमें अर्जुन कपूर व परिणीति चोपड़ा हैं। नीना ने आगे कहा, ‘‘जब मैं दिल्ली से एक अभिनेत्री बनने यहां आई तो यहां सिर्फ फिल्में थी और टीवी नहीं था। फिल्मों में काम करना सभी कलाकारों की चाह होती है। जब फिल्मों में मुझे भूमिकाएं नहीं मिलीं तो मैंने टीवी में काम किया और यहां मुझे हर तरह की भूमिकाएं निभाने का अवसर मिला। टीवी ने मुझे दौलत, शोहरत व नाम दिया।’’ नीना गुप्ता (59) का कहना है कि उन्होंने छोटे पर्दे पर बहुत सारा काम किया। नीना की हालिया रिलीज फिल्म ‘बधाई हो’ अच्छा व्यवसाय कर रही है। इसकी सफलता से नीना उत्साहित हैं। नीना ने कहा, ‘‘मुझे उस समय फिल्मों में छोटी व बेकार भूमिकाएं मिलती थीं। तब मैंने सोचा मुझे सिर्फ टीवी करना चाहिए और आज जो मेरे प्रशंसक हैं, वह टीवी में काम करने की वजह से हैं।’’