रायपुर,भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहाँ कहा की कांग्रेस में गहरी निराशा है,वह कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आ रही है,उसके प्रदेश अध्यक्ष बेल पर हैं जबकि प्रभारी की भी सीडी बन चुकी है,उन्होंने कहा इसी लिए पार्टी नेता जीतू पटवारी कह रहे हैं पार्टी गई तेल लेने। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे एक दूसरे का विरोध मुखर होता जा रहा है।
पात्रा ने कहा जब 2000 में छत्तीसगढ़ बना था तब किसी ने नहीं सोचा की यह राज्य इस तेजी से तरक्की कर जायेगा,उन्होंने कहा एक बीमारू राज्य को रमन सिंह
ने विकसित राज्य बनाने का कमाल कर दिखाया है। हमारा इस चुनाव में भी पूरा फोकस विकास पर ही होगा। उन्होंने कहा हमारे कार्यों और उपलब्धियों के बूते हमें 65 + सीटें लाने से कोई रोक नहीं सकता है। पात्रा ने कहा हमारी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सल समस्या को समूल नष्ट करना चाहती है वहीँ कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है।