कांग्रेस में टिकटों पर मंथन पूरा अब 26 को CEC में अंतिम चर्चा,उसी दिन पहली सूची संभव

भोपाल,कांग्रेस छानबीन समिति ने बुधवार को मध्यप्रदेश के टिकटों पर मंथन पूरा कर लिया है,आज पूरे दिन विवादास्पद सीटों पर ही चर्चा की गई. समिति ने आज विशेष रूप से सत्यव्रत चतुर्वेदी और दिग्विजय सिंह से बात की कई सीटों पर दोनों नेताओं के अनुभव खास काम आये है.क्योकिं समन्वय समिति का काम देखने की वजह से दिग्विजय ने पूरे प्रान्त का चाकार लगाया था लिहाजा उनका आंकलन दूसरे नेताओं को भी चौकाने वाला रहा,जिन सीटों पर किसी को विवाद वहां पर सहमति बनाई जा सकी. अब ये साफ़ हो गया है जो वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के चुनाव लड़ने को लेकर मतभेद थे वे दूर हो गए हैं और उन सभी को टिकट मिलेगा. आज की बैठक में प्रत्येक सीट पर सिंगल नाम तय कर कर लिए गए हैं। सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया के टिकट को हरी झंडी मिल गई है .उन्हें भी समिति बुला कर चर्चा की थी.सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री व दो अन्य सदस्यों के अलावा कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होते रहे रहे थे,पर बाद में कई अन्य नेताओं से शरीक होने से टिकटों की गुठी सुलझ गई है .
इसके पहले मंगलवार को पहले दौर की बैठक में 64 सीटों पर चर्चा की गई। कमेटी की सोमवार और मंगलवार को हुई बैठकों में अब तक 130 सीटों पर मंथन हुआ था । जबकि आज सभी 230 सीटों पर मंथन कर हर सीट पर सिंगल नाम करने की कवायद पूरी हो गई । गौरतलब है कि इसके पहले केंद्रीय चुनाव समिति करीब 75 सीटों पर सहमति दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *