भोपाल,निलंबित एएसआई रामप्रकाश सिंह द्वारा डयूटी हेतु दी गई पिस्टल व राउंड थाना अशोका से कोतवाली ट्रांसफर होने पर जमा नही करने व थाना कोतवाली से गोविंदपुरा स्थानांतरण होने पर पिस्टल चोरी की रिपोर्ट तत्काल दर्ज नही कराने से एवं अन्य महिला से मेल-मिलाप रखना जो कि अनुशासनहीनता व सेवा की सामान्य शर्तों के विपरीत आचरण होने से डीआईजी धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा 23 अक्टूबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वही दुसरी कार्यवाही मे गश्त के दौरान थाना कमलानगर की चार्ली से शराब पीकर विवाद करने वाले आरक्षक विश्वप्रताप भदौरिया एवं आरक्षक अनंत सोमवंशी को डीआईजी द्वारा निलंबित कर दिया गया है, एवं साथी अन्य दो आरक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिये सम्बंधित इकाई को अवगत कराया गया है।