रमन के खिलाफ करुणा होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी,राहुल के दौरे के बाद आज एलान संभव

रायपुर, पिछले दो दिन की अटकलों के बाद अब यह करीब-करीब स्पष्ट हो गया है की राजनांदगांव में मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ अटलबिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ल कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। अब यह भी साफ़ हो रहा है की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी गठबंधन का वहां से कोई उम्मीदवार नहीं होगा। करुणा पिछले काफी समय से बीजेपी के प्रति आक्रामक रहीं है,वह लगातार सालों से अटलजी की उपेक्षा का भाजपा और रमन सरकार पर आक्षेप लगाती रहीं हैं,ऐसे में कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बना कर भाजपा के सामने कड़ी चुनौती पेश करने का प्रयास कर रही है। संभवतः उनके नाम का एलान आज राहुल गाँधी के कार्यक्रम के पहले दौर के बचे हुए 18 में से शेष 6 उम्मीदवारों के एलान के साथ ही किया जायेगा। सूत्रों का कहना है इस बारे में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुहर लगाई जा सकती है। इस बीच कांग्रेस में आज राहुल गाँधी का इन्तजार किया जा रहा है वह थोड़ी देर बाद यहाँ पहुंचकर किसान सम्मलेन में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *